सिकन्दरपुर (बलिया) लंबे समय से क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध नर्सिंग होम की बलिवेदी पर शनिवार को एक और महिला चढ़ गई। एक ही नर्सिंग होम दो दो जगह पर एक ही नाम से संचालित है। प्रसुता का एक जगह ऑपरेशन करने के बाद जब मामला हैंडल नहीं हुआ तो उसे तत्काल दूसरे जगह उसी नाम से चल रहे नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया, जहां जच्चा की मौत हो गई। लेकिन बच्चे को गंभीर अवस्था में मऊ रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि सिकंदरपुर बस स्टेशन के समीप बेल्थरा मार्ग पर दीपलोक मैटरनिटी हास्पिटल एवं चाइल्ड केयर सेन्टर स्थापित है, जिसका संचालन डॉ रश्मि राय करती हैं। इनकी दूसरी शाखा इसी नाम से गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ में चलता है।
Must Read: विहंगम योग की उपदेष्ठा व खबरें आजतक Live के इस जिला ब्यूरो की माता कलावती देवी का हुआ निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
मिली जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के अभयपुर निवासी सोनू यादव की 23 वर्षीय पत्नी संगीता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा मैटरनिटी हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की सुबह डॉक्टर द्वारा उक्त महिला का ऑपरेशन किया गया। लेकिन दोपहर मे संगीता की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद डॉक्टर ने उक्त महिला को सिकन्दरपुर मे संचालित अपने दुसरे मैटरनिटी होम मे भेज दिया जहां पर संगीता की मौत हो गई। जच्चा की मौत के बाद उक्त डॉक्टर मैटरनिटी होम को छोड़कर मौके से गायब हो गई। वही संगीता के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Must Read: बलिया जिले के इस गांव मे इस मासूम भतीजे के हत्यारें चाचा का कुएं मे मिला शव, पुलिस कर रहीं थी बेसब्री से तलाश
मैटरनिटी होम व डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मेटरनिटी सेंटर के गेट पर पर मृतका के शव को रखकर प्रदर्शन करनें लगें और कार्रवाई की मांग करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ने मृतका के परिजनों से तहरीर लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। विदित हो कि इस दीपलोक मैटरनिटी हास्पिटल एवं चाइल्ड केयर सेंटर मे विगत वर्षों मे कई जच्चा-बच्चा की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये व स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के कारण अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता