Left Post

Type Here to Get Search Results !

सोनभद्र मे इस थाना प्रभारी के नेतृत्व मे जंगल व क्षेत्र मे कांबिंग कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

"थाना प्रभारी के नेतृत्व मे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो को कोविड़ 19 व नक्सलियों के बारे में किया जागरूक"
खबरें आजतक Live
डाला (सोनभद्र) हाथीनाला थाना के खोखा-पगड़ेवा के घने जंगलो में रविवार को कांबिंग के दौरान पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। नक्सलियो की चहलकदमी की सुराग लगाने गई पुलिस ने जंगल में मिले चरवाहों व लकड़ी बीनने वालो से हालात का जायजा लिया। उन्हें बताया कि संदिग्धो के देखे जाने की सूचना तत्काल पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। हाथीनाला थाना प्रभारी रमेश राम बुद्धसैनी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने कांबिंग की। बरसात में घने हो गये जंगलो में घुसी फोर्स ने पेड़ो की अवैध कटान आदि का भी जायजा लिया। लगभग 11 किमी जंगल में पैदल चलते हुए 21 चरवाहो व कई लकड़ी बीनने वालो को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस ने तेजी से फैल रहे कोविड-19 महामारी से निपटने के सुझाव दिए। बताया कि अपना व अपने परिवार की सुरक्षा अहम है। ऐसे में लोग शारीरिक दूरी बनाकर काम करें। चेहरे पर मास्क जरुर लगाए। दिन में कई बार अच्छी तरह  साबुन से हाथ धोंए। थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवसादग्रस्त लोगो के बारे में भी जानकारी ली। कनहर नदी के किनारे से होते हुए जंगलो में सघन कांबिंग कर लोगो की समस्या से अवगत हुए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को अपना मित्र समझ कर अवगत कराने की बात कहीं।

रिपोर्ट- संवाददाता अर्जुन कुमार सिंह

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---