"वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में महिला ने फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में एक युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी ने महिला को फेसबुक पर ब्लैकमेल करके मांगे 50 हजार"
![]() |
खबरें आजतक Live |
जानकारी के अनुसार महिला को गोंडा के सदरबाजार करनैल निवासी अतुल कुमार शुक्ल उर्फ दिव्य के नामक यूजर से युवक ने 15 दिन पहले फेसबुक पर संपर्क किया था। युवक-युवती में फेसबुक पर दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद दोनों में फोटो का आदान प्रदान भी हुआ। दोस्ती के कुछ दिन बाद महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि युवक ने उसे अश्लील फोटो और वीडियो भेजना शुरू कर दिया था। महिला के अनुसार उसके विरोध करने पर ओरोपी युवक ने महिला से 50 हजार रुपये की मांग की। आरोपी युवक ने पैसा नहीं देने पर महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर करने की धमकी देने लगा। युवक ने महिला को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी भी दी। इस कारण से विवाहित महिला डर गई। महिला ने आरोपी को 10 हजार रुपये दे भी दिए थे।
रिपोर्ट- वाराणसी डेस्क