Left Post

Type Here to Get Search Results !

सोनभद्र: कोन लैम्पस में खाद नही मिलने से हल्कान हुए किसान, हजारो की संख्या में उमड़े किसान, सोशल डिस्टेन्सिंग की उड़ी धज्जियां

"खाद खरीदने के लिये हजारो की संख्या में एकत्रित हुए किसान, खाद लेने के लिए किसानों ने किया हंगामा"
खबरें आजतक Live
सोनभद्र (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश) कोन थाना क्षेत्र में  स्थानीय लैम्पस पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब रविवार को खाद खरीदने के लिये हजारो की संख्या में किसान एकत्रित हो गए और खाद लेने के लिए हंगामा शुरू कर दिया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना भी लोग भूल गए। वही लैम्पस सचिव रामप्रीत पटेल का कहना था कि हमारे पास मात्र 215 बोरी खाद का स्टॉक आया है और खाद लेने के लिए 9 ग्राम पंचायत कोन, चांचीकला, खेतकटवा, मिश्री, देवाटन, खरौंधी, रोरवा, बरवाखाड़ और मिटीहिनिया के लगभग एक हजार किसान पहुच चुके है। आखिर किस तरह से खाद का वितरण किया जाय। जबकि स्थिति बेकाबू देख सचिव थाने जाकर खाद वितरण के लिए फ़ोर्स की मांग की। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस को भी किसानों के हंगामा के बीच सफलता नही मिला और खाद वितरण नही कराया जा सका वहीं किसानो का हंगामा शुरू रहा। इस दौरान हरीशंकर वर्मा, डब्लू, रामलखन, राजेश, आनंद, हातिम अली, आरिफ खान, प्रहलाद गुप्ता समेत सैकड़ो किसान का कहना था कि सचिव द्वारा रविवार को खाद देने की बात कही गयी थी, जिसके बाद हमलोग सुबह से ही यहा पर आये है। लेकिन खाद नही मिला। वही मौके पर पहुचे व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने सचिव को सुझाव देते हुए एक सूची बनाकर खाद वितरण करने की बात कही उन्होंने कहा कि जिन किसानों को अब तक एक बार भी खाद नही मिली है कम से कम उन्हें तो खाद मिलना चाहिए। वही कई किसानों का कहना था कि इस आपदा की घड़ी में बस खेती किसानी ही एक मात्र सहारा है। अगर समय से खाद नही मिला और खेतों में नही डाला गया तो हमलोगों की फसलें बर्बाद हो जायेगी और सारे किसान भूखे मरने को बेबस हो जाएंगे।

रिपोर्ट- संवाददाता अर्जुन कुमार सिंह

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---