सोनभद्र: गैस सिलेंडर लीक होने से घर मे लगी आग, बड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
खबरें आजतक Live6.9.20
53k
"घर के काम काज के समय सिलेंडर हुआ लीक, खपरैल से बने मकान में लगी आग"
खबरें आजतक Live
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) चोपन ब्लाक के किशुनपुरवा गांव में गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से गांव के लोग दहशत में आ गए। इस दौरान आग बुझाने में गृह स्वामी विनोद गुप्ता पुत्र छ्ठू साह झुलस गये। घटना औकी सूचना के आधे घण्टे के बाद तक एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा। तब तक घर का आधा हिस्सा जल चुका। आनन फानन में गांव के लोगों की कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान जहांकोन थाना फोर्स मौजूद रहीं। रिपोर्ट- संवाददाता अर्जुन कुमार सिंह