"कोरोना संक्रमण मामलों मे ब्राजील से भी आगें निकला भारत, अमेरिका के बाद अब भारत बना विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित देश"
![]() |
खबरें आजतक Live |
कोरोना मामलों में अब भारत ने ब्राजील को पछाड़ दिया है और उससे आगे अब सिर्फ अमेरिका है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़े के मुताबिक दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका कोरोना के आगे पस्त हो चुका है। वहां शनिवार तक 6,400,670 मामले सामने आ चुके हैं और 192,308 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 36,95,774 है। अमेरिका के बाद अब भारत 40,96,690 से अधिक मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि ब्राजील अब 40,91,801 केस के साथ खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप इस समय सबसे ज्यादा पांच राज्यों में है। ये पांच राज्य हैं- तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र। इन एक्टिव केस में भी सबसे ज्यादा 25 फीसदी मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से हुई मौतों में 37 फीसदी मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को दिल्ली में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 2914 नए मामले मिले। पिछले 70 दिनों में यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।वहीं, कोरोना वायरस की टेस्टिंग की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार को बताया कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 10,59,346 सैंपल टेस्ट पिछले 24 घंटों के भीतर किए गए हैं।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क