सोनभद्र: विशेष अभियान के तहत पुलिस ने देशी कट्टे के साथ इस युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खबरें आजतक Live6.9.20
53k
"हाथीनाला पुलिस ने एक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल"
खबरें आजतक Live
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शस्त्र बरामदगी के क्रम में हाथीनाला पुलिस द्वारा दिनांक 05/09/2020 शनिवार को को अभियुक्त रामजग साहनी उर्फ बउआ पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र के कब्जे से नाजायज एक अदद देसी कट्टा 315 बोर का बरामद हुआ। उक्त के संबंध में थाना हाथीनाला पुलिस ने मु० अ० सं०-15/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।