सोनभद्र: क्राइम ब्रांच व पुलिस के प्रयास से चोरी के आभुषणों सहित सामान हुआ बरामद
खबरें आजतक Live5.9.20
53k
ओबरा में आये दिन बढ़ती चोरी को लेकर प्रशासन सक्रिय
खबरें आजतक Live
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) ओबरा में चोरी की खबर से स्थानीयों में दहशत के माहौल व्याप्त हो रहा था। चोरो ने चोरी के दौरान तमाम आभूषणों को उड़ाया था। जिसे क्राइम ब्रांच व थाना ओबरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण कर सोने के कीमती आभूषण तथा नगदी के साथ शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट- संवाददाता अर्जुन कुमार सिंह