Left Post

Type Here to Get Search Results !

एसआईइटी उत्तर प्रदेश व एजुलीडर्स बलिया के तत्वावधान मे आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय नेतृत्वकर्ता विषयक वेबिनार का हुआ सफल समापन, एक्सपर्ट्स ने कही ये बातें


बलिया (ब्यूरो) एसआईइटी उत्तर प्रदेश व एजुलीडर्स बलिया उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय नेतृत्वकर्ता विषयक वेबिनार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। यह कार्यकम राष्ट्रीय पदक प्राप्त शिक्षक व प्रदेश सयोजक डॉ सर्वेष्ट मिश्रा के दिशा निर्देशन मे रंजना पाण्डेय जिला सयोजक, प्रतिमा उपाध्याय जिला सह सयोजक तथा जिला टेक्नीकल प्रभारी नन्द लाल शर्मा व श्वेता सिंह तथा संकलनकर्ता के रूप में सुधा चन्द्रन, अनिल कुमार श्रीवास्तव, नूपुर सिंह आदि का अभूतपूर्ण योगदान रहा। यह कार्यक्रम दिनांक 19/06/2020 से 29/06/2020 तक चलाया गया। 

Must Read: कोरोना के बढ़ते संक्रमण व विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार इस जनपद में पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सैम्पलिंग हेतु लगाई गई मोबाइल एम्बुलेंस


समापन अवसर की मुख्य अतिथि व सैट की निदेशिका ललिता प्रदीप का विशिष्ट स्वागत अभिनंदन रंजना पाण्डेय, प्रतिमा उपाध्याय और नंदलाल शर्मा द्वारा पूरी बलिया एडुलीडर टीम की तरफ से किया गया। ललिता मैम ने बड़े ही नम्रता के साथ बलिया एडुलीडर टीम का अभिवादन स्वीकार किया और सबको शुभकामनाएं दी और बेसिक शिक्षा की नीव और सुदृढ़ करने की अपील की। तत्पश्चात बलिया मे हो रहे सफल कार्यशाला के आयोजन पर खुशी जाहिर की और जनपद के शिक्षकों का हौसला बढ़ाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामनायें और बधाई दिया और कहा कि ललिता प्रदीप को सुनना बहुत ही मायने रखता उनसे मैने भी बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक ऐसे कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें। 


Must Read: बलिया जिले मे अपने ही कमरें में इस युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान, परिजनों मे मचा कोहराम


कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित  अवधेश कुमार राय खंड शिक्षा अधिकारी रेवती, प्रभात कुमार श्रीवास्तव  खंड शिक्षा अधिकारी, रसड़ा, श्री लालजी शर्मा  खंड शिक्षा अधिकारी नगरा, श्री निर्भय नारायण सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सियर ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितने भी कौशल आपने यहाँ से प्राप्त किया उसको अपने विद्यालय मे जरूर प्रयोग करें ताकि प्रशिक्षण सार्थक सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी शिक्षक बधाई के पात्र है उन्होंने इस कोरोना काल मे प्रशिक्षण की एक नयी विधा को सामने लाया ।इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में रोजाना एक्सपर्ट के रूप मे जुड़े मेहमानो में सत्यजीत द्विवेदी, मधुलिका सिंह, उमेश शुक्ल, पम्मी मालिक, श्वेता श्रीवास्तव, चारू मलिक, रश्मि ने भी अपने सम्बोधन मे कहा कि बलिया का यह वेबिनार बहुत सफल रहा क्योंकि शिक्षको ने मिलजुल कर कार्य किया और उनको उनके अधिकारियो का भरपूर समर्थन मिला।


Must Read: बलिया जिले मे इस उपजिलाधिकारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर इस पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के लिए किया कूच, पूर्व मंत्री ने लगाए यें संगीन आरोप


कार्यक्रम के अंत मे जिला टेक्नीकल प्रभारी नन्द लाल शर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजीव कुमार मौर्य, श्वेता सिंह, अनिल श्रीवास्तव, सुधा चन्द्रन अजीत सिंह, विभा सिंह, शशिभूषण मिश्र, ब्रजभूषण गौतम, नीनू जी, अखिलेश, चन्दन गुप्ता, राकेश, सुधा चन्द्रन, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रभाकर तिवारी सभी प्रतिभागियों ने भी बारी बारी से सम्बोधित किया व ऐसे कार्यक्रम चलाते रहने कि मंशा जताई। रंजना पाण्डेय व प्रतिमा उपाध्याय ने प्रदेश सयोजक डॉ सर्वेष्ठ मिश्रा, कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जुड़े एक्सपर्ट व मिडियाकर्मियों तथा समस्त प्रतिभागियों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया और बताया कि शीघ्र ही एक और वेबिनार का आयोजन किया जायेगा तथा अंत में सभी को आनलाईन सर्टिफिकेट भी दिया गया।


रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---