Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना वैश्विक महामारी के नाम पर भारतीयों को ठगने की तैयारी में है उत्तर कोरिया का यें हैकर ग्रुप, आइए जाने क्या है इनका अगला प्लान


नई दिल्‍ली (ब्यूरो) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संक्रमण की मार झेल रहे भारत, अमेरिका समेत छह बड़े देशों पर एक और खतरा मंडरा रहा है। उत्‍तर कोरिया का हैकर ग्रुप लैजारस इन देशों में लोगों को कोविड-19 से संबंधित राहत कार्य के नाम पर ठगने की बड़ी योजना बना रहा है। इसका खुलासा सिक्‍योरिटी रिसर्च फर्म CYFIRMA ने किया है। सीएनबीसी टीवी18 में प्रकाशित खबर के मुताबिक CYFIRMA ने कहा है कि हैकर्स लोगों को ठगने के लिए बड़ा फिशिंग हमला करने की फिराक में है। इसमें लोगों को बड़ी संख्‍या में फर्जी ईमेल भेजे जाएंगे। 

Must Read: बलिया जनपद के इस गांव मे प्रवासी मजदूरों ने मुफ्त राशन वितरण प्रणाली में धांधली किये जाने का लगाया संगीन आरोप, जानें पूरी खबर


इनका स्रोत ऐसा प्रतीत होगा जैसे यह आधिकारिक हैं। CYFIRMA के अनुसार हैकर्स इन ईमेल के जरिये लोगों को फर्जी वेबसाइट पर ले जाएंगे। वहां उनसे निजी और उनकी वित्‍तीय जानकारी भी मांगी जाएगी। भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के करीब 50 लाख यूजर्स इस हैकर्स ग्रुप का निशाना बन सकते हैं। CYFIRMA ने कहा हैं कि कई महाद्वीपों में छह टार्गेट वाले देशों में एक सामान्य धागा है- इन देशों की सरकारों ने कोविड 19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए व्यक्तियों और व्यवसायों को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता की घोषणा की है। 


Must Read: यूपी के बलिया मे भारतीय सेना के सम्मान मे ABVP द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार व चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन आज


भारत ने भी कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। CYFIRMA ने कहा, लैजारस ग्रुप की ओर से अपने फिशिंग हमले में सरकारी एजेंसियों, विभागों और ट्रेड एसोसिएशंस को निशाना भी बनाया जा सकता है। हैकर्स ने भारत में 20 लाख निजी ईमेल आईडी होने का दावा किया। हैकर्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लोगों को निशुल्क COVID-19 जांच के लिए ईमेल भेज सकते हैं। इसके एवज में वह उनकी निजी और वित्‍तीय जानकारी ईमेल के जरिये भी मांग सकते हैं।


रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---