बलिया (ब्यूरों) दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद के छपरा गांव में बुधवार को मिट्टी भरने को लेकर हुए विवाद में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में दुबहड़ पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया।
बताया जाता है कि मिट्टी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर लाठी-डंडे चले थे। मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजकुमार पासवान (40) पुत्र हरिश्चंद्र पासवान को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने नंदजी पासवान पुत्र सरूहा, अंकित पासवान पुत्र नंदजी, चंदन पासवान एवं सत्यप्रकाश पासवान पुत्रगण नंदकिशोर पासवान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 308 एवं 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही सभी को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय