Left Post

Type Here to Get Search Results !

आइए जानें 5 जून 2020 का राशिफल, सिंह राशि के पराक्रम में होगी वृद्धि तथा वृश्चिक राशि के जातकों का भाग्‍यवर्धक दिन हुआ शुरू, जानें अन्य राशियों का हाल



5 जून 2020 (शुक्रवार) ग्रहों की स्थिति- सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर में हैं। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि दोनों ही मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में गोचर में हैं। शुक्र, गुरु और शनि वक्री हैं। चंद्रमा नीच के हैं। ग्रहों की स्थिति खराब है। बहुत बचकर चलना होगा। किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें।

राशिफल-
मेष- शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर दिख रही है।स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ- जीवनसाथी से नजदीकियां बढ़ेंगी। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन- स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है।व्‍यापार मध्‍यम से बेहतर की ओर है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम ही है। कुल मिलाकर बहुत सावधानी पूर्वक चलें। ग्रहों की बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने के लिए मध्‍यम समय है। प्रेम के लिए मध्‍यम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। बहुत जरूरत है कि थोड़ा बचकर ही पार किया जाए। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह- पराक्रमी बने रहेंगे। योजनाओं को कार्यरूप देने की कोशिश करेंगे। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति खराब है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम से बेहतर है।

कन्‍या- ठीक ठाक स्थिति कही जाएगी। उर्जा का संचार हो रहा है। शारीरिक स्थिति नरम-गरम बनी हुई है। खराब नहीं कही जाएगी। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम कहा जाएगा। पीली वस्‍तुओं का दान करें।

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। एक दूरी बनी रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति भी नरम गरम बना रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक- भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। जिस चीज की जरूरत होगी। उसकी उपलब्‍धता होगी। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यवसाय दोनों ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है।

धनु- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। थोड़ा बचकर पार करें। आने वाला दिन आपका है। बिल्‍कुल परेशान न हों। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर- योजनाएं फलीभूत होंगी। रुका धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यवसायिक स्थिति सुधरेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं हो सकती है।

मीन- भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। कुल मिलाकर मध्‍यम से बेहतर की ओर जा रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---