Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया मे विवाहिता के मौत के बाद पुलिस ने इन चार लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़िता के परिजनों ने दहेज मांगने का लगाया आरोप


बलिया (ब्यूरों) बुधवार को मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गाँव मे संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता रेखा चौहान की फाँसी लगाकर विवाहिता के मौत का कारण क्या रहा। इसके लिए मनियर पुलिस हर सम्भव प्रयास में लग गई। उसी परिप्रेक्ष्य में मृतका के पिता रामजी चौहान ने अपनी पुत्री को दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण अपनी पुत्री को मार डालने का आरोप लगया है। मृतका के पिता की तहरीर पर मनियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के ससुराल के चार लोगों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। 

Must Read: अरब सागर से उत्पन्न समुद्री चक्रवात "निसर्ग" बलिया सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों को भी कर सकता है प्रभावित- डॉ गणेश पाठक


प्रभारी निरीक्षक मनियर नागेश कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पिता के द्वारा तहरीर में जिन बिंदुओं को दर्शाया गया है। उसी के अनुरूप पुलिस तत्परता से जांच में लगी हुई हैं। बृहस्पतिवार को सुबह मृतका के पति पिंटू चौहान पुत्र जवाहिर चौहान, सास भगिया देवी पत्नी जवाहिर चौहान, देवर सूरज चौहान, ननद सीमा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन सभी पर 498 A, 304 B,314 दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है।


रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

 
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6