बलिया (ब्यूरों) एसआईईटी उत्तर प्रदेश और ऐजुलीडर उoप्रo के तत्वावधान में बलिया में दिनांक 1जून से 10 जून तक दस दिवसीय लर्निंग असेसमेंट वेबिनार का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य सूर्यभान और मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने ऑनलाइन वेबिनार में सम्मिलित होकर बागी बलिया की धरती पर एक नई परम्परा का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने इस ऑनलाइन वेबिनार में सम्मिलित जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षकों को अग्रिम बधाई दी। बताते चले कि बलिया में पहली बार वेबिनार का आयोजन किया गया हैं, जिसमे राष्ट्रपति पदक विजेता व लर्निंग असेसमेंट के प्रदेश संजोजक डॉ सर्वेष्ट मिश्रा ने भी शिक्षकों को सम्बोधित किया।
Must Read: बलिया मे बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, एक की हालात गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
बताया कि शिक्षकों को अपडेट करके बेसिक शिक्षा को और मजबूत बनाया जा सकता हैं। इस मौके पर दोनों एक्सपर्ट राधेश्याम दीक्षित एस० आर० जी० हरदोई और श्वेता श्रीवास्तव स्टेट अवॉर्डी ने बेसिक असेसमेंट के बारे में तकनीकी रूप से जानकारी दी। ध्यातव्य हो कि मुख्य आयोजक Eduleaders Ballia के सहभागिता से जनपद के शिक्षकों को वेबिनार में जोड़ने के लिये प्रेरित किया गया। आयोजक मण्डल ने बताया कि वेबिनार का मुख्य उद्देश्य असेसमेंट/ मूल्यांकन, सीखने की क्षमता आदि का विकास करना है। वेबिनार के अंतिम दिन सभी शिक्षकों को डायट प्राचार्य और बीएसए बलिया द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
Must Read: इस अखबार के जिला प्रतिनिधि के पिता के आकस्मिक निधन पर इन पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर दिया श्रंद्धाजलि
आयोजक मण्डल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिदिन दो एक्सपर्ट भी ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे जो शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। दूसरे दिन के वेबिनार के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया रहे। दूसरे दिन का विषय टाइप ऑफ़ असेसमेन्ट रहा जिस पर एक्सपर्ट पम्मी मलिक ने बड़ी बेबाकी से टिप्पणी की और शिक्षको में ऊर्जा का संचार किया। इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया ने शिक्षकों को सम्बोधित किया तथा आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि सहित चीफ़ एक्सपर्ट का वेबिनार में स्वागत करते हुये सभी शिक्षकों को इस वेबिनार के लिए शुभकामनाएं दिए।
Must Read: बलिया जनपद के इस गांव मे जमीनी विवाद को लेकर इन दो पक्षो में जमकर चले लाठी, डंडे एवं ईट-पत्थर, यें आधा दर्जन लोग हुए घायल
सत्रांत मे नन्द लाल शर्मा, श्वेता सिंह, अनुराग तिवारी, सीमा यादव, कृष्ण कुमार, विष्णु देव आदि शिक्षको ने सवाल पुछे और मैडम ने बहुत ही सुंदर तरिके से जवाब दिया। बेविनार के तृतीय दिवस एक्सपर्ट के रूप मे वाराणसी डायट प्राचार्य डॉ उमेश शुक्ला रहे। डॉ शुक्ला ने अपने प्रभावी व्याख्यान शैली से सभी शिक्षकों को प्रभावित किया। बताते चले की डॉ उमेश शुक्ला मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी है। उन्होंने बलिया में चल रहे बेविनार के लिए संयोजिका/एडमिन रंजना पाण्डेय और उनके सहयोगी प्रतिमा उपाध्याय, नन्द लाल शर्मा को बधाई व शुभकामनायें दी व कहा कि यह वेबिनार शिक्षक प्रशिक्षण के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय