सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर वुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आवाजेमुल्क अखबार के जिला प्रतिनिधि जमाल आलम के पिता हाजी हादी आलम (82) के आकस्मिक निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर गतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दिया। विदित हो कि मंगलवार को आवाजेमुल्क अखबार के जिला प्रतिनिधि जमाल आलम के पिता हाजी हादी आलम (82) का आकस्मिक निधन हो गया था।
Must Read: बलिया जनपद के इस गांव मे जमीनी विवाद को लेकर इन दो पक्षो में जमकर चले लाठी, डंडे एवं ईट-पत्थर, यें आधा दर्जन लोग हुए घायल
इस दौरान शोकसभा मे प्रमुख रुप से मुस्ताक अहमद, चुन्नीलाल गुप्ता, घनश्याम तिवारी, संजीव सिंह, संतोष शर्मा, रमेश जायसवाल, आरिफ अंसारी, अभिषेक तिवारी, बोख्तियार अहमद, हसन जी, विनोद कुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद, लड्डन भाई, विनोद यादव, दिनेश जायसवाल, विनोद गौतम, राकेश कुमार, सनोज कुमार गौतम, सुनील कुमार शर्मा, हेमंत राय, शैलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, जितेंद्र राय, दानिश अंसारी, गौहर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय