Left Post

Type Here to Get Search Results !

अरब सागर से उत्पन्न समुद्री चक्रवात "निसर्ग" बलिया सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों को भी कर सकता है प्रभावित- डॉ गणेश पाठक


बलिया (ब्यूरों) अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य, भूगोलविद् एवं पर्यावरणविद डा० गणेश कुमार पाठक ने बताया कि महाराष्ट्र एवं गुजरात के तट से टकराने वाले खतरनाक तूफान "निसर्ग" का प्रभाव बलिया सहित पूर्वान्चल के अन्य जिलों पर भी पड़ सकता है। बलिया सहित पास- पड़ोस के जिलों में भी आज से ही बादलों का आगमन शुरू हो गया है और 4 व 5 जून को तेज हवा के झोंकों के साथ कहीं कम तो कहीं सामान्य वर्षा भी हो सकती है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक डॉ० एस एन पाण्डेय के अनुसार अरब सागर से दक्षिणी पश्चिमी हवाएं तेजी से प्रवाहित होती हुई महाराष्ट्र एवं गुजरात के तटों से टकरा रही हैं और वर्षा भी हो रही है। 

Must Read: दस दिवसीय लर्निंग असेसमेंट ऑनलाइन वेबिनार का हुआ भव्य शुभारम्भ, दूसरे व तीसरे दिन भी एक्सपर्ट्स ने सुझाएँ महत्वपूर्ण तकनीकी सुझाव


मुंबई व गुजरात के तटों से निसर्ग तूफान टकराने के बाद यह आगे बढ़ते हुए उत्तरी- पश्चिमी भारत में 4 जून तक व्यापक असर छोड़ सकता है। वायु की गति 100 किलोमीटर से भी ऊपर होने का  अनुमान है। इसका प्रभाव एक दिन बाद बलिया सहित पूर्वान्चल के अन्य जिलों मे भी पड़ना तय है। पूर्वांचल के सभी जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आगामी एक सप्ताह के मौसम के बारे में मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि शनिवार तक फ़िलहाल मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा। वातावरण में नमी होने के कारण हल्की वर्षा भी हो सकती है। 


Must Read: बलिया मे बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, एक की हालात गंभीर, जिला अस्पताल रेफर


अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल यूँ ही बने रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार से पुनः मौसम साफ हो जायेगा। सूरज की किरणें फिर से तीव्र होने लगेंगी और एक बार फिर भीषण गर्मी लोगों के लिए कष्टदायक हो सकती है। 20 जून तक मानसून का भी आगमन हो सकता है। 1 जून को केरल में मौसम का आगमन हो गया है और यदि सब कुछ सामान्य रहा एवं मानसून की गति भी सामान्य रही तो रोहिणी नक्षत्र की समाप्ति के बाद यदि मृगदाव (मृगडाह) नक्षत्र में अच्छी तपन हो जायेगी तो 20 जून तक बलिया में भी मानसून आ जायेगा और वर्षा शुरू हो जायेगी। जैसा कि कहा भी गया है-


Must Read: इस अखबार के जिला प्रतिनिधि के पिता के आकस्मिक निधन पर इन पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर दिया श्रंद्धाजलि



रोहिणी बरसे, मृग तपे। कुछ-कुछ आर्द्रा जाय।।
कहे घाघ सुन भण्डारी। श्वान भात न खाय।।

अर्थात् यदि रोहिणी नक्षत्र में बारिस हो जाती है और मृगडाह नक्षत्र में पर्याप्त तपन हो जाती है तथा आर्द्रा नक्षत्र के कुछ दिन जाने पर अच्छी बारिस हो जाती है तो उस वर्ष धान की खेती इतनी अच्छी होती है कि कुत्ता भी चावल के भात को नहीं पूछता है। अर्थात् चावल के भात से उसका भी पेट भरपूर भरा रहता है।

रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

 
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6