Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: अनाधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहने का इस प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने किया आह्वान


गड़वार (बलिया) प्राथमिक शिक्षा किसी भी राष्ट्र की ऐसी कड़ी है जिसके बिना एक विकसित अथवा विकासशील राष्ट्र की कल्पना नही की जा सकती है । शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने "ख़बरे आजतक Live" से हुई एक भेंटवार्ता में सभी सम्मानित अध्यापकबन्धुओं को सजग करते हुए कहा कि आप सभी किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को संगठन, संगठन की सदस्यता आदि के नाम पर चन्दा अथवा किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान न करे ।आप सभी इस बात से भली-भाँति परिचित है कि ऐसे लोगों का उद्देश्य क्या है और ये लोग क्यू और किस अवस्था में विद्यालय विद्यालय घूमते है। आप सभी का एक-एक रूपया मेरे लिए कितना महत्व रखता है इस बात का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा कि विगत तीन सालों में आप सभी का जो भी काम मेरे द्वारा किया कराया गया सभी निःशुल्क कराया गया। 26अगस्त 2017 को आप सभी ने अपने सेवक के  रूप में मुझे चुना और वहीं जंगली बाबा की पावन पवित्र धरती से मेरे जैसा आदमी संकल्पित होता है कि शिक्षा क्षेत्र गड़वार में व्याप्त तमाम भ्रष्टाचार और खामियों को दूर कर देना है और मैं उस पथ पर 100 प्रतिशत चल रहा हूँ और प्रयासरत हूँ। आप सभी से उचित सहयोग की अपेक्षा रहेगी। आप सभी किसी के झांसे बहकाने में न आवें, आप सभी ने मुझे अपनी सेवा का अवसर दिया मैं यह काम करके बहुत सन्तुष्ट हूँ और सेवा कैसे कि जाती है इसकी मिसाल कायम करना चाहता हूँ ।आशा और विश्वास है कि आप सभी अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे।

रिपोर्ट- संवाददाता नवीन पाण्डेय "रंजन"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6