प्रकाश विद्या मंदिर में 26 जनवरी दिन सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए आयोजित
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हुसेनपुर बंशीबाजार मार्ग पर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रकाश विद्या मंदिर में 26 जनवरी दिन सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी ने अपने कर कमलों द्वारा शिक्षा व खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
देशभक्ति का रहा माहौल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या अंकिता सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश की स्वतंत्रता और स्वाधीनता के लिए शहीद हुए वीरों को याद दिलाता है।
शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी
विद्यालय के व्यवस्थापक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रभारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर कार्यक्रम को शानदार तरीके से सफल बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
ऐसे हुआ समारोह का समापन
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या अंकिता सिंह ने छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

