सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर आदमपुर के समीप गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी झुन्नू मिश्रा उम्र 32 साल पुत्र काशीनाथ बाईक द्वारा मनियर थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल जाते समय रोड पर नाली के लिये खोदी गई मिट्टी के चलते असंतुलित होकर एक खम्भे से टकरा गया था, जिससे बाईक सवार झुन्नू मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया था, मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने उक्त घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया था जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सक ने उक्त युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, पर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में झुन्नू मिश्रा ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पत्नी आरती का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है वह बार बार बेसुध हो जा रही हैं जबकि मृतक के पत्नी का हाल देखकर दरवाजों पर आने वाले लोगों की भी आखें नम हो जा रही हैं।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर