बलिया (ब्यूरों) सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईडिल कालोनी पावर हाऊस के पास स्थित कटहल नाले के पास खेलते समय एक दो साल के मासूम बालक की नाले में डूबने से मौत हो गयी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया। परिजनों की माने तो उनका 2 साल का बेटा नाले के पास खेल रहा था कि अचानक फिसल कर कटहल नाले में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी। आप को बता दे यह नाला अब मौत का कटहल नाला बन चुका है बीते कुछ दिनो पहले ही इस नाले में दो लोगो के डूबने से मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय