मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक ने विद्यालय के मेघावियों सहित शिक्षकों को किया सम्मानित, अतिथियों ने खेल का आनंद लेते हुए खेल प्रतियोगिता का किया सम्मानित
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हुसेनपुर बंशीबाजार मार्ग पर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रकाश विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के चौथे दिन 24 जनवरी दिन शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान पाठक पूर्व विधायक, सिकन्दरपुर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया।
विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
इस दौरान विद्यालय की दो टीमों ने क्रिकेट का बहुत ही शानदार खेल दर्शकों को दिखाया। साथ ही साथ खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया और शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आदर्श विद्यार्थियों श्रेया व चन्दन वर्मा को पुरस्कृत करने के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने लिया खेल का आनंद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि पिंटू सिंह पूर्व प्रधान, कठघरा, क्षितिज प्रताप सिंह पूर्व प्रधान, हुसेनपुर व पप्पू कन्नौजिया वर्तमान भाजपा मण्डल अध्यक्ष व बीडीसी हुसेनपुर ने पूरे प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए खेल प्रतियोगिता की भूरी भूरी सराहना की तथा छात्र छात्राओं को खेल के महत्व को बताते हुए उन्हें बधाई भी दी।
प्रकाश विद्या मंदिर को मिली सराहना
अतिथियों ने अपने वक्तव्य में प्रकाश विद्या मंदिर के पठन पाठन प्रणाली व परिवेश को जमकर सराहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्या अंकिता सिंह, व्यवस्थापक मनीष सिंह, विद्यालय प्रभारी विनय सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

