सिकंदरपुर (बलिया) बुधवार की शाम सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर नगरा मोड़ के समीप पुराने पेट्रोल पंप के पास बेल्थरा रोड की तरफ से आ रही सरकारी बस ने बाइक से सिकन्दरपुर विधायक निवास की तरफ जा रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गया, आनन-फानन में लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उक्त वृद्ध को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, घटना की सुचना मिलते ही विधायक सिकन्दरपुर संजय कुमार यादव ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना, वही विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव, आकाश तिवारी, बिट्टू पांडे, मार्कण्डेय शर्मा व ओम प्रकाश यादव समेत दर्जनों की संख्या मे स्थानीय लोग भी हास्पिटल पहुंच गये।
मिली जानकारी के अनुसार गामा चौधरी उम्र 65 साल निवासी मिल्की मुहल्ला सिकन्दरपुर बुधवार की शाम विधायक निवास करमौता की तरफ बाईक से जा रहें थे अभी वह नगरा मोड़ से आगे पुराने पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि बेल्थरा रोड की तरफ से आ रही एक सरकारी बस ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी बस को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भाष्कर