Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: एटीएम बदलकर इस महिला के खाते से उड़ाये पचास हजार रुपये, इन दो को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले


हल्दी (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्दी स्थित पूर्वांचल बैंक के खाता धारक के खाते से 50000 रुपये एटीएम कार्ड बदल कर निकालने का मामला प्रकाश में आया हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार परसिया निवासिनी सविता सिंह पत्नी तेज बहादुर सिंह का खाता हल्दी स्थित पूर्वांचल बैंक में है।जिसका नया एटीएम कुछ दिन पूर्व आया था।जिसे चालू करने के लिए सुनीता सिंह की पुत्री पूजा सिंह हल्दी स्टेट बैंक के एटीएम पर 16 नवम्बर को आई  थी ।एटीएम में पहले से ही तीन चार लड़के मौजूद थे जिन्होंने पूजा को मदद के नाम पर 500 रुपये खाते से निकलवा दिया।लेकिन इसी बीच उन लोगों ने एटीएम बदल दिया था।पूजा के पैसा व एटीएम लेकर घर जाने के बाद 16 की रात  व 17 नवम्बर के दिन में पूजा के मोबाइल पर पांच हजार दो बार तथा दस हजार रुपये चार बार खाते से निकलने का मैसेज आया।तो सभी घर के लोग अचंभित हो गए।इसकी सूचना 18 नवम्बर को  बैंक में देकर खाते को ब्लाक कराया गया।वही मंगलवार की सुबह जब पूजा एटीएम में पैसा निकालने वाले गिरोह को पहचानने के लिए आई और चार लोगों को पहचान कर चिल्लाने लगी तो चिल्लाने की आवाज सुन दो लोग अपाचे मोटरसाइकिल से भाग गए, तथा ग्रामीणों ने भागते हुए अन्य दो लोगो को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया।पीड़ित के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दे दी गयी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6