Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: भूमाफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने का मामला आया प्रकाश में, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश


धनौती धूरा (बलिया) गड़वार थानांतर्गत धनौती धूरा ग्राम निवासी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है । रविन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जनसुनवाई में इस आशय का प्रार्थना दिया है कि पचखोरा चट्टी पर बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर चारों तरफ से बाउंड्री युक्त वर्षों पुरानी उनकी जमीन को फर्जी तरिके से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रजिस्ट्री करके बेंच दिया गया है ।रविन्द्र प्रसाद गुप्ता कलकत्ता मे रह कर अपना कारोबार करते है और बीच -बीच मे आकर यहाँ देख-रेख कर चले जाते थे ।इसी बीच कुछ अज्ञात लोगो ने फर्जी आई० डी० बनाकर रविन्द्र प्रसाद गुप्ता की जमीन को 4 जुलाई को रजिस्ट्री कर दिए ।रजिस्ट्री के 15 दिन बाद रविन्द्र प्रसाद गुप्ता को इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गयी ।आनन फानन में पीड़ित कोलकाता से आया और रजिस्ट्री करने व  कराने वालो की तलाश करना प्रारंभ किया ।रजिस्ट्री लेने वाला तो पकड मे आ गया परन्तु फर्जी मालिक बन कर जमीन बेचने वाला व  गवाह की पहचान नही हो पायी ।तत्पश्चात वह जिलाधिकारी,बलिया को जनसुनवाई में इस बाबत अपनी अर्जी दी जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने एस०डीएम०/तहसीलदार को संबोधित करते हुए इस मामले की गहन जांच कम से कम तहसीलदार या नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों से कराने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि यदि पीड़ित के आरोप सही पाए जाते है तो दोषियों के विरुद्ध संबंधित थाने में FIR दर्ज होनी चाहिए ।

रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक कुमार पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---