नगरा (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता गॉव में गुरुवार की रात माँ की गोद से अपहृत ढाई माह के मासूम का शव शनिवार को अल सुबह गॉव के पोखरे में मिला। गांव में बच्चे का शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दी।बच्चे के लिए रोते रोते मां का बुरा हाल हो गया है ।घटनास्थल पर जिले के आला अफसर डी एम और एस पी भी पहुच कर सम्बंधित से जानकारी प्राप्त किये। नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता निवासी सचिदानन्द ने शुक्रवार को नगरा थाने में तहरीर दी थी कि मेरी पत्नी सुनीता ढाई माह के पुत्र सहर्ष के साथ गुरुवार की रात घर मे सोई हुई थी। रात करीब एक बजे तीन अज्ञात लोग घर मे घुस कर सुनीता का मुंह दबाकर बच्चे को लेकर भाग गए ।शोर गुल सुनकर परिवार के लोग जग गए ।इसके बाद काफी खोज बीन भी आस पास किये किन्तु बच्चे का पता नही चल सका।पुलिस ने पिता की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी किन्तु मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही थी किन्तु मुकदमा दर्ज नही किया था, इसी बीच शनिवार की अल सुबह बच्चे का शव गॉव के पोखरे में मिला तो गॉव में सनसनी फैल गयी ।सूचना पर पहुची पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है, घटनास्थल पर डीएम बलिया और एसपी बलिया भी तत्काल पहुच गए और सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

