Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस गांव मे जनचौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन


बांसडीह (बलिया) बांसडीह ब्लॉक अन्तर्गत राजा गांव खरौनी स्थित जूनियर हाई स्कूल के परिसर में शनिवार को जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन चौपाल कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं अधिकारी द्वय ने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताया।जिला प्रोबेशन अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि शासन द्वारा जारी हमारी मां बहनों व बुजुर्गो के साथ साथ युवाओं व किसानों के लिए भी बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है।विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, कुटुम्ब रजिस्टर का नकल आन लाइन कर दे, ये योजनाएं सीधे निदेशालय लखनऊ से पास हो आप के खाते में आएगा।वही बेटियों के लिए नई योजना जो मुख्यमंत्री की सबसे अच्छी कन्या सुमंगला योजना है। 31मार्च  2019 के बाद से जन्मी बेटियों को 15000,रुपये छः किस्तो में मिलेंगे।पशुपालन अधिकारी ने पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारी व बचाव के बारे में बताया।वही कृषि विभाग ने बताया कि प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना, किसान सम्मान निधि योजना व किसान क्रेडिट कार्ड सही अन्य योजनाओं के बावत जानकारी दी गई। इसी बीच पशुधन अधिकारी खरौनी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये।एक पक्ष का कहना था कि कभी आते नहीं हैं। टीकाकरण में पैसा लेते हैं। दूसरा पक्ष का कहना है।कि प्रतिदिन जाते हैं।वहाँ मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया। वही जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग आईएएस ने कहा कि जन चौपाल लगाने का उद्देश्य यह है कि गांव का प्रत्येक नागरिको को सरकार की योजनाओं के बारे में जान सके तथा उसको उसका लाभ मिल पाए इस लिये जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित होते हैं।क्यो की किन्ही कारणों से सारे अधिकारी एक साथ उपलब्ध नही हो पाते है।अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि जितने भी सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आप लोगों के लिए चलाई जा रही है लोगों के लिए चलाई जा रही है अधिकारीगण कान खोल के सुन ले इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शासन की मंशा के अनुरूप हर हाल में कार्य करना है इस मौके पर शशि मौली मिश्रा, तिलकधारी, उप निदेशक कृषि इंद्राज,जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता जिला पूर्ति अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल पांडे, तहसीलदार गुलाब चंद्रा, पूर्ति निरीक्षक सूर्यनाथ, बांसडीह कोतवाली निरीक्षक गगन राज सिंह, अनिल चन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे, संचालन कृष्णकांत रॉय ने किया।

एक हप्ते के अंदर रास्ते व नाली बनवाने का दिया आश्वासन-
जन चौपाल कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने सी डी ओ और एसडीएम से उस स्थल का निरीक्षण करने को कहा जहाँ पिछले लगभग कई वर्षों से रास्ते व नाली के चलते दलित बस्ती के लोगों का रहना मुश्किल हो गया था।जबकि इसके लिए पूर्व सैनिक व समाजसेवी शशिकांत सिंह ने विभागीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से मिल कर लिखित व मौखिक शिकायत की थी।इस पर मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह व उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने स्थलीय निरीक्षण कर एक हप्ते के अंदर रास्ते व नाली बनवाने आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---