सिकन्दरपुर (बलिया) शनिवार को आदर्श हरिजन शिशु मंदिर शिक्षा समिति जूनियर हाई स्कूल मुस्तफाबाद के प्रांगण में सामान्य ज्ञान व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 327 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य चन्दन कुमार वर्मा ने बताया कि ये सामान्य ज्ञान मासिक परीक्षा हर महीने के अंतिम दिन आयोजित की जाती है, जिसमें कक्षा पांच से ऊपर के विद्यार्थी भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव बढ़ता है। वे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाओं सहित उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ये भी बताया कि इस परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनन्जय कुमार वर्मा साथ ही रामेश्वर उपाध्याय, हरेकृष्ण, भगवान पाण्डेय, दिनेश श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अवधेश यादव, गौसुल आलम, बब्लू कुमार, मंजय कुमार, कमलेश, मन्नू, गुड्डू, जहांआरा खातून, सावित्री वर्मा व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

