Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: कार्यकर्ताओं के साथ बिजली विभाग का पुतला फूंक इस युवा नेता ने विभाग को दी ये चेतावनी


बाँसडीह (बलिया)  अम्बेडकर तिराहा पर 100 केबी के जले ट्रांसफार्मर न लगने व लो बोल्टेज बिजली और जर्जर तार बदलने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में बिजली विभाग का पुतला फूंका गया।
प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि अम्बेडकर तिराहा पर पिछले 2 माह से टांसफार्मर जला है और सरकार कह रही है कि 24 घण्टे में जला हुआ टांसफार्मर लग जा रहा है। पर अभी तक कुछ नही हुआ इस टांसफार्मर के क्षेत्र में करीब 5,6 शिक्षण संस्थान है व वेल्डर्स हैं।इसको लेकर रोज ग्राहकों से चिक चिक होती रहती हैं।जिससे भारी  कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर बिजली विभाग जल्द से जल्द टांसफार्मर नही लगवाता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस विषय में कुछ दिन पहले ही उपजिलाधिकारी बाँसडीह अन्नपूर्णा गर्ग से मिल कर समस्या से अवगत कराया गया था ।पर अभी तक कुछ सुनवाई नही हुआ अगर बाँसडीह नगर पंचायत को रामपुर दीघार से जोड़ दिया जाता है तो बाँसडीह की बिजली समस्या शायद कुछ ठीक हो जाए अगर 2 दिन के अंदर बिजली कटौती व लो बोल्टेज की समस्या दूर नही हुई तो मैं आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य रहूंगा जिसकी पूरी जिमेदारी बिजली विभाग की होगी।
इस मौके पर राकेश मिश्रा, बबलू पाण्डेय, मंगल मिश्रा, खुर्शीद अंसारी, शमसाद अहमद, राणा सिंह, नितेश पांडेय, अजय मिश्रा, संजीव ठाकुर, गोविंद पाण्डेय, राजा गोंड, सुरेश गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---