बलिया (ब्यूरों) मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने 15 जून दिन शनिवार 2019 को वाराणसी-बलिया रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया ।
उन्होंने अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके वाराणसी सिटी से बलिया तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट का ट्रायल कर उसके संरक्षा मानकों को परखा । इसके अतिरिक्त उन्होने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचर एवं माइनर पूलों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रास्ट्रक्चर श्री प्रवीण कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन श्री रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर 2 श्री त्रयंबक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/ कर्षण श्री जितेंद्र यादव, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पांडेय,सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के.सुमन एवं पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।
निरीक्षण का आरंभ मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के जनरल कोच से किया । उन्होंने जनरल कोच में प्रकाश व्यवस्था , पंखों एवं शौचालय की जाँच की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । इसके बाद अपने विशेष यान से निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक 9:30 पर बलिया पहुंचे । उन्होंने ने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बलिया जं स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं के कार्यों यथा – स्टेशन भवन , सर्कुलेटिंग एरिया , कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, धरोहर के रूप में सज्जित छोटी लाइन के इंजन, सामान्य यात्री हाल, पैदल उपरिगामी पुल, एस्केल्टर सीढियों के निर्माण, प्लेटफॉर्म के विस्तार कार्य, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों पर वाशिंग, शुद्ध शीतल पीने के पानी की व्यवस्था, प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं निर्माणाधीन अधिकारी विश्रामालय का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर शीतल जल की व्यवस्था करने, यात्री निवास एवं प्रतीक्षालयों के फर्नीचर व रख-रखाव में सुधार करने, स्वचालित सीढ़ियों के निर्माण में तेजी लाने, स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने,स्टेशन परिसर में व्यापक साफ-सफाई कराने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बलिया में निर्माणधीन वाशिंग पिट एवं कोचिंग काम्प्लेक्स के प्रगति कार्य की समीक्षा की ।उन्होंने बलिया स्टेशन के नए यार्ड डाईग्राम का भी गहन अध्ययन किया और सभी कार्यों को मानक के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधी में ही पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात वे अपने निरीक्षण यान से बलिया - छपरा रेल खण्ड में के पड़ने वाले सुरेमनपुर, बकुलहाँ एवं गौतम स्थान स्टेशनों पर यात्री सुख सुविधाओं,दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित विकास कार्यों , यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के निमित्त स्टेशन भवनों, स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म की साफ-सफाई, पैदल उपरिगामी पूल, प्रतीक्षालय, वाटर बूथों, स्टालों आदि का गहन निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए ।
एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुख-सुविधाओं के प्रति सचेत है और कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही गाजीपुर सिटी-छपरा दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इसके अंतर्गत इस रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों मेजर और माइनर पुलों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति देखी और समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय