डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर ज्ञानकुंज में विस्तार से हुई चर्चा, एक से बढ़कर एक विद्यार्थियों के सांस्कृतिक प्रदर्शन ने मोहा सबका मन
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस
सिकन्दरपुर (बलिया, ब्यूरो डेस्क)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार ज्ञानकुंज एकेडमी में गुरुवार को भारतवर्ष के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस पूरी श्रद्धा व ऊर्जा के साथ मनाया गया।
➡️ पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार ज्ञानकुंज एकेडमी में मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) September 4, 2025
➡️ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर ज्ञानकुंज में हुई चर्चा
➡️ एक से बढ़कर एक विद्यार्थियों के सांस्कृतिक प्रदर्शन ने मोहा सबका मन#Topnews pic.twitter.com/7vf70GL870
पुष्पांजलि से कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ ज्योति स्वरूप पाण्डेय, प्रबंधक डॉक्टर देवेंद्र नाथ सिंह, प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय, उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पहार व दीप प्रज्वलन करते हुए डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण करके किया। इसके पश्चात कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने सरस्वती गान किया।
विद्यालय प्रबंधन का खास संबोधन
इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर सिंह ने बताया कि डॉक्टर राधाकृष्णन का जीवन सादगी भरा और प्रेरणादायक था। आज के दौर में विद्यार्थी बड़ी चीजों को महत्वपूर्ण मानते हैं, और छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। जरूरत इस बात की है कि हमें छोटी बातों को महत्वपूर्ण मानते हुए बारीकी से ग्रहण करनी चाहिए। अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्ण योग्य शिक्षक होने के साथ ही प्रखर राजनेता व उत्कृष्ट दार्शनिक भी थें। इन्होंने शिक्षा व अनुशासन को महत्वपूर्ण मानते हुए इस समाज के लिए अनिवार्य बताया। प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक समाज को मजबूत आधार प्रदान करता हैं, क्योंकि विद्यालय उत्कृष्ट नागरिक का निर्माण करता हैं। उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने भी डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बच्चों का कार्यक्रम में खूब लगें ठहाके
कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षक के महत्व पर एक भव्य लघु नाटिका प्रस्तुत किया तथा कविताएं और गीत भी सुनाए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल प्ले, संकेत से बातों को समझना, रुई से बाती निर्माण के साथ ही अनेक प्रकार के हास्य कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिस पर सभा में उपस्थित जनों ने खूब ठहाके लगाये।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता, पूनम, सीमा, संध्या, अंकिता, आरजू, संदीप, दिनेश, नलिन, माधवानंद, अनिल, रजनीश, मनोज, अलका, राघवेंद्र, आकृति, धीरेंद्र, आनंद आदि लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता