शिक्षकों के अनुभवपूर्ण मार्गदर्शन और प्रेरक विचारों ने बच्चों में जगाई शिक्षा के महत्व की अलख, विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा सबका मन
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
शिक्षक दिवस का आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, ब्यूरो डेस्क)। स्थानीय नगर के बालुपुर मार्ग स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान "सनराइज पब्लिक स्कूल" में 6 सितंबर दिन शनिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के उपहार देकर अपने गुरुजनों का सम्मान किया। विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आरपी गुप्ता व प्रधानाचार्य डीके सर ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
➡️ अग्रणी शिक्षण संस्थान सनराइज पब्लिक स्कूल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) September 6, 2025
➡️ शिक्षकों के अनुभवपूर्ण मार्गदर्शन और प्रेरक विचारों ने बच्चों में जगाई शिक्षा के महत्व की अलख
➡️ विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा सबका मन#Ballia #Sikanderpur pic.twitter.com/WcJvEgTTMV
विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन
इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं ने भाषण, कविता, गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में शिक्षा की अलख जगाने का अनूठा संदेश दिया। उनके प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया और शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।
प्रबंधक आरपी गुप्ता का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक आरपी गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस का आयोजन न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर हैं, बल्कि यह शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका को भी रेखांकित करता हैं। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच के बंधन को और भी मजबूत किया।
प्रधानाचार्य डीके सर का संबोधन
प्रधानाचार्य डीके सर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं अपने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देता हूं। शिक्षक दिवस हमें अपने गुरुओं के प्रति सम्मान भाव और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। मैं अपने सभी शिक्षकों को उनके समर्पण और निष्ठा के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सभी के प्रयासों से ही सनराइज पब्लिक स्कूल निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हैं। मैं अपने विद्यार्थियों से भी आग्रह करता हूं कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार सहित हजारों की संख्या में बच्चें उपस्थित रहें।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन
सभी ने मिलकर शिक्षक दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया और शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रधानाचार्य डीके सर द्वारा किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके अभूतपूर्व योगदान को सराहा। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत ही सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल बना रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

