लखनऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक कल्याण समिति उ. प्र. के तत्वावधान मे 21 जून दिन शुक्रवार को लखनऊ मे कामन हाल ब्लाक अ दारूल सफा में अनुदान हेतु संघर्ष की रणनीति बनाने हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई है । उक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि यह बैठक कि 21 जून को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी । यह बैठक एक अति महत्वपूर्ण है इसमे जूनियर हाईस्कूलो के अनुदान संबधी रणनीति को बताया जाएगा । आज सरकार, कोर्ट, विधायक, सांसद सब स्वीकार्य करते है लेकिन हम है जब तक एकजुट होकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास नही कराएंगे तब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी । मुख्यमंत्री के सहानुभूति व कोर्ट के आदेश के क्रम में अगर थोड़ी मेहनत हो तो जल्द ही सफलता मिलेगी ।
रिपोर्ट- पिन्टू मिश्रा