सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आगे पुलिया के समीप शनिवार की शाम बाइक व बोलोरो की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी वीरेंद्र गौड़ उम्र 35 वर्ष सिसोटार गांव के रमेश शर्मा उम्र 40 वर्ष के साथ बाइक से लखनापार से सिकन्दरपुर आ रहे थे अभी वह बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आगे पुलिया के समीप पहुंचे थे कि सामने से तेज गति से जा रही बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे वह बाइक सहित दूर जाकर गिर गए आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा जबकि बोलोरो का नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही टूट कर गिर गया था जिसे घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता