भृगु क्षेत्र बलिया से आई कथावाचक साधना शास्त्री भक्तों को करा रहीं श्रीराम कथा का रसपान, महंत मदन दास महाराज के नेतृत्व में हों रहा समस्त पूजन कार्यक्रम
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
जन्माष्टमी व श्रीराम कथा का शुभारंभ
सिकन्दरपुर (बलिया, ब्यूरो डेस्क)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हुसेनपुर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में चल रहें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन समारोह के अंतर्गत श्रीराम कथा का शुभारंभ 16 अगस्त 2025 को भक्तिमय वातावरण में हुआ, जो अनवरत 22 अगस्त 2025 तक चलेगा। कथा का वाचन भृगु क्षेत्र बलिया से पधारी कथावाचक साधना शास्त्री द्वारा किया जा रहा हैं।
➡️ बलिया जिले के सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के हुसेनपुर में सात दिवसीय श्रीराम कथा आरंभ साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन समारोह की शुरुआत
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) August 17, 2025
➡️ भृगु क्षेत्र बलिया से आई कथावाचक साधना जी भक्तों को करा रहीं श्रीराम कथा का रसपान
➡️ पूजन समारोह में पहुंचे क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति pic.twitter.com/BnZXNCYU8d
महंत महाराज की रहीं गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर शनिवार को समस्त पूजन महोत्सव के आयोजक महंत मदन दास महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में समस्त पूजन महोत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। श्रीराम कथा का श्रवण प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
अतिथियों ने पूजन समारोह की बढ़ाई भव्यता
पूजन समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश सिंह गुड्डु, आनंद मोहन सिंह प्रबंधक जनता इंटर कॉलेज बंशीबाज़ार, ध्रुव नारायण सिंह ग्राम प्रधान तिलौली, मनीष कुमार सिंह व्यवस्थापक प्रकाश विद्या मंदिर उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विलास राम जिला पंचायत सदस्य नवानगर, संजीव वर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिकन्दरपुर और विनय कुमार सिंह प्रभारी प्रकाश विद्या मंदिर अजीत कुमार सिंह मन्टू ग्राम प्रधान जमालपुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पूजन महोत्सव को और भी भव्य बना दिया।
महंत महाराज ने की यें अपील
समस्त पूजन समारोह कार्यक्रम के आयोजक महंत मदन दास महाराज ने क्षेत्र वासियों से अपील किया हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पूजन कार्यक्रम व श्रीराम कथा में पधार कर श्रीराम कथा का रसपान करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।
जानें पूजन समारोह समापन की तिथि
पूरे आयोजन का समापन 22 अगस्त 2025 को होगा, जिसके उपरांत दोपहर 3 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम का संचालन दादी भाल सिंह ने किया।
सनातनी धरोहर हैं जन्माष्टमी व श्रीराम कथा
इस अवसर पर प्रकाश विद्या मंदिर के व्यवस्थापक मनीष कुमार सिंह ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और श्रीराम कथा हमारे सनातन धर्म की दो महत्वपूर्ण धरोहरें हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। श्री राम कथा हमें मर्यादा और कर्तव्य का पाठ पढ़ाती है। आइए हम इन दोनों कथाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता