सिकन्दरपुर (बलिया) रविवार को क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी नेता प्रतिपक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी की तबीयत खराब होते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी । लोग जगह-जगह उनके सेहत को लेकर चर्चा करने लगे थे । सोमवार को भी उनके सेहत को लेकर दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा जो भी जहा था वही से उनकी सेहत को लेकर चर्चा होती रही । ज्ञात हो कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी को रविवार को सुबह 8:30 बजे हार्ट अटैक पड़ा था । उन्हें रामराजा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था । जहा से उन्हें झांसी के दतिया अस्पताल भेज दिया गया । हालत गम्भीर होने पर दतिया से एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली भेज दिया गया । जहा उनका इलाज बेदान्ता में चल रहा है । ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार हेतु विगत कई दिनों से मध्य प्रदेश के दौरे पर थे । वे ओरछा के एक होटल में रुके थे । रविवार को उन्हें सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के चुनाव प्रचार में निवाड़ी जाना था। लेकिन अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल जाना पड़ा । रविवार को ही उनके दोनों भाई गांव से दिल्ली पहुंच गए थे । सोमवार को भी उनके तबियत को लेकर दिन भर अफवाहों का दौर जारी रहा जो जहा था वही से उनके हाल चाल लेने को बेचैन था । उनके भाई प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव ने बताया कि मंत्री जी की हालत स्थिर है सोमवार की दोपहर से हालत में सुधार हो रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता नही बल्कि पूरे बलिया के लोगो का आशीर्वाद और स्नेह है जल्द ही मन्त्री ठीक होकर बलिया आ जाएंगे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


भगवान से दुवा है की वों हमारे बल्लिया जिला के शान माननीया मंत्री ज़ी जल्द ही स्वस्थ हो जाय
ReplyDelete