बैरिया (बलिया) 15 अक्टूबर तक नियमानुसार पीपा पुल का निर्माण हो जाना चाहिए किंतु अभी तक नौरंगा गांव के सामने गंगा पर पीपा पुल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो सका है। जिससे गंगा पार के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
शासनादेश के अनुसार 15 अक्टूबर से 15 जून तक पीपा पुल यातायात के लिए चालू रहना चाहिए किंतु पिछले एक दशक से लोक निर्माण विभाग पीपा पुल का निर्माण जनवरी महीने में कराया है और 15 जून को उसे तोड़ देता है। फलस्वरूप लोगों को गंगा पार से अपने तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर पहुंचने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस बाबत जब जागरण ने लोक निर्माण विभाग के एक अभियंता से पूछा कि पीपा पुल का निर्माण कार्य अभी तक क्यों नहीं शुरू हुआ है जबकि नियमानुसर पीपा पुल 15 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए। उक्त अभियंता ने अपने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस वर्ष भी पीपा पुल जनवरी के पहले बनकर तैयार नहीं हो पाएगा, सरकार बदली है सिस्टम नहीं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

