Left Post

Type Here to Get Search Results !

वाराणसी में देश की पहली कंटेनर कार्गो सेवा शुरू, पीएम ने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का किया उद्घाटन


वाराणसी (ब्यूरो) - 12 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने पहुंच गए हैं। यह वाराणसी का उनका 15वांं दौरा है। वह यहां करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले रामनगर बंदरगाह पहुंचे। वहां उन्‍होंंने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वाराणसी को पहला कंटेनर डिपो भी सौंपा है।
जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी और कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर परियोजना की शुरुआत की। यह मल्टीमॉडल टर्मिनल देश का पहला नदी पर बनने वाला टर्मिनल है, जो 33 हेक्टयर में करीब 206.84 करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है।
साथ ही वह गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह यहां करीब 10 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी के साथ आज सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक समेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मछली शहर के सांसद राम चरित्र निषाद, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---