वाराणसी (ब्यूरो) - 12 नवंबर। रोहनिया क्षेत्र के भैरव तालाब में काफी समय से फैली गंदगी के कारण पानी दूषित हो रहा था। इस संबंध में सामाजिक संगठनों ने छठ पूजा, देव दीपावली के मद्देनजर तालाब की दयनीय स्थिति को सुधारने को लेकर रविवार को बैठक कर सफाई अभियान का शुरुआत किया था के बाद सोमवार को दूसरे दिन भी सुबह 7 बजे से क्षेत्र के युवा उक्त तालाब पर पहुंच गये और तालाब की साफ सफाई की। तालाब की घाट, सीढिय़ों, पार पर फैले कचरे कूड़े को साफ किया। तालाब में फैल रही जहरीली जलकुंभी और प्रतिमा विसर्जन के बाद प्रतिमाओं के अवशेष निकाले।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जब तक तालाब में पूरी तरह साफ सफाई नहीं हो जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल, शिवकुमार राजभर, पूर्व प्रधान संतराज कुशवाहा, श्री अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुदामा राम, रिंकू राजभर, संजय कुमार गुप्ता, आजाद कुमार, रामबली चंद्रमा प्रसाद, बाबूलाल, राजकुमार प्रिंस, संजय कुमार, संत कुमार, अरविंद कुमार, राज कुमार राजभर, लक्ष्मण राजभर, दिलीप कुमार राय, देवेंद्र कुमार राय, सुनील कुमार, गौतम भोलू पिंटू जय सिंह पटेल देवेंद्र कुमार राय समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी


