रतसर (बलिया) गत दिनांक २१-१०-२०१८ दिन रविवार को कस्बे की 3 दुर्गा कमेटियों का विसर्जन जुलूस निकला। विसर्जन का दिन रविवार होने के कारण शनिवार के ही दिन मूर्तियों को कमेटी द्वारा चलाएमान कर दिया गया था। सभी मूर्तियां कस्बा रतसड़ सदर बाजार से गुजरती है बाजार सकरा व जगह कम होने के कारण एक साथ मूर्तियों का रास्ते से गुजर ना संभव नहीं हो पाता है। जिसके चलते कस्बे की मूर्तियों का विसर्जन दो से तीन चरणों में होता है, कल विश्व विजेता स्टार कमेटी अरार पर ग्राम सभा नदौली, दिलदार कमेटी दिलावलपुर , रतसड़ खुर्द, श्री नागा बाबा कमेटी ,संगत रैन बसेरा, पकड़ी तर ,रतसड़ कला की मुर्तियों का जुलूस निकला यंग स्टार के जलूस में दो हाथी ,5 उँट व 10 घोड़े व गाजे-बाजे मां की मूर्ति के साथ लगभग हजारों की संख्या में लोगों के साथ जुलूस निकला।
नगर के दक्षिण चट्टी से सदर बाजार पकड़ी तर आदि स्थानों से नाच गान करतब दिखाते हुए जलूस जब गांधी आश्रम चौराहा पहुंचा तो चौराहा चारों तरफ से स्थानीय लोगों के से भर गया जहां पुलिस प्रशासन को यातायात रोक कर लोगों के बीच शांति व्यवस्था कायम करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। स्थान स्थान पर पुलिस बल अपना नियंत्रण बनाए हुए थे। प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार राम सिंह, निरीक्षक दीपचंद सोनी, निरीक्षक शत्रुजीत सिंह, निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय, पुलिस लाइंस बलिया के २० सिपाही, क्यू .आर. टी. टीम, पी.ए.सी व चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्र नाथ दुबे, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार निषाद ,अमित सिंह, नंदलाल सिंह मूर्ति विसर्जन तक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



Okkklll
ReplyDelete