वाराणसी (ब्यूरो) - 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित एवं उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर काशी में स्वच्छता का अलख जगाने वाले सफाईदूत मंगलकेवट जो दो साल से राजघाट पुल पर सफाई अभियान चला रहे है उनके इस कार्य की प्रसंसा खुद पूर्व जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने भी किया था और अस्वाशन भी दिया था कि तुम्हारे इस कार्य को प्रधानमंत्री तक जरूर पहुंचाया जाएगा और सरकार से कुछ मदद भी दिलवाया जाएगा आपको बता दे कि मंगल केवट जो पेशे से ट्राली चालक है और दिनभर की कमाई में से कुछ पैसा वह डस्टबिन झाड़ू खरीद कर उसमें लगा देते है मंगल प्रतिदिन दो समय राजघाट पुल पर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक और शाम 10 से 11 बजे तक सफाई अभियान बड़ी शिद्दत से करते है डोमरी निवाशी मंगलकेवट के तीन बच्चे है जिसका पालन पोषण पढ़ाना लिखाना सब ट्राली चलाकर करते है मंगलकेवट अपने इस कार्य मे सरकार से कुछ मदद की दरकार करते है कई बार मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलने का प्रयास भी किया लेकिन मिल नही पाया पत्नी रेनू देवी इनके इस कार्य से खुश नही रहती इस काम को छोड़ने के लिए बार बार मना करती है लेकिन केवट के मन मे जो सफाई के प्रति अलख जगी है उसे बरकरार रखने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे अब तो मंगल केवट ने ठान लिया है कि ट्राली चलाकर दिल्ली कूच करेंगे और प्रधानमंत्री से मिलकर अपने इस योगदान को उनके सामने रखेंगे और कुछ मदद की गुहार लगाएंगे जिससे अपने इस कार्य को और बड़े पैमाने पर लाकर काशी के हर चट्टी चौराहा को स्वच्छ बनाने में पूरा योगदान देंगे।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

