रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बे के बीका भगत के पोखरे पर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले संगीतमय रामलीला जो अपने 43 वें वर्ष में है, 10वें दिन की रामलीला की शुरुआत रामलीला के प्रायोजक भाजपा नेता श्री गणेश सोनी के द्वारा भगवान श्रीराम की आरती तथा दिए गए उद्बोधन द्वारा प्रारंभ हुआ, सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित सभी दर्शकों व रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करतें हुए श्री गणेश सोनी ने कहा कि भगवान राम की जीवन शैली एवं कृतित्व एक अच्छे समाज के निर्माण हेतु प्रेरणा के स्रोत है, रामलीला का मंचन एक स्वस्थ और संस्कारित समाज की नींव रखता है, आगे कहा कि भगवान राम का चरित्र हमें पाप कर्मों से बचाता है और सत्कर्म करने के लिए अभिप्रेरित करता है।
रामलीला के 10वे दिन रामलीला के समस्त कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से लंका दहन का सजीव चित्रण व मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित सभी महिला-पुरुष भाव विह्वल हो गए, रामलीला मंच पर अशोक वाटिका की बहुत ही सुंदर व आकर्षक झांकी भी सजी थी, जिसे बस देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि सचमुच ही अशोक वाटिका इस मंच पर उतर आयी हो, कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से उपस्थित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, इस भव्य रामलीला मे स्थानीय कस्बे के अभिषेक यादव (राम), यशवंत खरवार (लक्ष्मण), धनंजय खरवार (सीता), गोरख यादव (हनुमान) व बरमेश्वर गिरी ने रावण की भूमिका में जीवंत अभिनय कर सभी को दातों तले अंगुली काटने को मजबूर कर किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गड़वार मंडल महामंत्री श्री उमेश सिंह, अजित सिंह, नंदू सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी, मदन यादव, शिवलोचन यादव, अशोक कुमार, लोकेश्वर पाण्डेय आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे तथा रामलीला के अंत तक भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चें उपस्थित रहकर भव्य व मनभावन रामलीला मंचन का रसपान करतें रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय



