मृतक दिनेश राम व उसकी दोनों बेटियां नीतू और निशा
बताते चलें कि दिनेश राम पिछले 25 सालों से अमृतसर मे रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे, घटना की सुचना रविवार की सुबह अमृतसर से मकान मालिक की लड़की शिवानी ने परिवार वालो को फोन पर दिया, सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया, उनके परिजन दहाड़े मारकर रोने चिल्लाने लगे, बीते रविवार की सुबह ही मृतक की पत्नी निर्मला देवी अपने छोटे बेटे दिपांशु के साथ अमृतसर के लिए रवाना हो गई, मृतक दिनेश राम अपने पीछे दो बेटी नीतू 20 वर्ष, निशा 15 वर्ष और एक बेटा दिपांशु 12 वर्ष को छोड़ गये है।
मृतक के घर वालों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश राम इसी साल मई महीने मे घर आये थे और घटना के दिन दोपहर मे फोन कर घर का हालचाल भी लिया था, आगे बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार 21 अक्टूबर रविवार को दिन मे 2 वजे अमृतसर मे ही किया गया है, युवक की असामयिक हुई अचानक इस मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

