रतसर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र मे ५० वां वर्ष (स्वर्ण जयंती बर्ष ) पूरा करने वाली श्री श्री १००८ सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पंचायत भवन की मूर्ति जिसमें श्री दुर्गा जी मुर्ति के अलावा १२ फुट ऊंचे श्री राम जी की भव्य मूर्ति बनाई गई थी, लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के साथ ठाकुर सहजानंद सिंह के समय से कायम परंपरा के अनुसार पंचायत भवन से चलकर स्व० ठाकुर सहजानंद के घर पर पहुची, वहां ग्राम प्रधान स्मृति सिंह के साथ परिवार के लोगों द्वारा मां की मूर्ति को भावभीनी विदाई की गई।
उनके घर से पुनः पंचायत भवन होते हुए सरस्वती भवन, गांधी आश्रम चौराहा, सदर बाजार पकड़ी होते हुए दक्षिण चट्टी पहुंची, बीच- बीच में नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था के साथ साथ स्वागत किया गया, जलूस में चल रहे लोगों द्वारा जगह-जगह पर तरह-तरह का करतब भी दिखाया जा रहा था।
श्री श्री १००८ सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के मूर्ति के साथ पूरब के भरपूर्वा डाकघर के यंग स्टार कमेटी की श्री दुर्गा मुर्ति भी होने से नगर मे खुशी व हर्षोल्लास का माहौल था, लोगों ने विसर्जन के जलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्र नाथ दुबे व चौकी प्रभारी ताखा श्री राम गोपाल त्यागी, कांस्टेबल नंदलाल सिंह, अमित सिंह कांस्टेबल, संतोष कुमार यादव व पीएसी के जवान व प्रशिक्षणरत आरक्षी मूर्ति विसर्जन तक भारी संख्या बल मे मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



