रतसर (बलिया) श्री श्री १००८ सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पंचायत भवन के तत्वाधान में ५० वर्ष स्वर्ण जयंती बर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष भंडारा व भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, दिल्ली व जिला देवरिया से आए कलाकारों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा, शुक्रवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार से मां का पूजन, हवन, वंदन व आरती के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें स्थानीय बच्चे महिला व पुरुष शामिल हो मां का प्रसाद पाया वहीं रात्रि ८ बजे जागरण का शुभारंभ स्वर्णकार राधेश्याम वर्मा अध्यक्ष सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने कराया, जीतू एंड पार्टी जिला देवरिया ने गणेश वंदना हे गजानन अब तो आ जाओ प्रस्तुति से किया, उसके बाद देवी गीत धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मां के चरणों में पेश किया, दूसरे नंबर पर अच्छे दिन आने वाले हैं श्री श्याम घर आने वाले हैं पर श्रोता दर्शक गण झूम उठे दिल्ली के दीपक सुदामा एंड पार्टी ने मनमोहक राधा कृष्ण व सुदामा झांकी प्रस्तुत कर व गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया, राधे कृष्ण की झांकी पर ग्राम प्रधान स्मृति सिंह, अतुल सिंह, अजीत गुप्ता, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दूबें के साथ अन्य सभी लोग पुष्पों की वर्षा कर आनंदित हुए।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति भारत की बेटियों के नाम "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" बेटियों के नाम समर्पित रहा, जिनकी है बेटियां वो ये कहते हैं परियों के देश में तो रहते हैं, गायिका अनामिका सिंह के गीतों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो झूमे तथा उनके गीतों पर लोगो का खूब समर्थन मिला। संगीत -युनूस अली आर्गन, बंटी शर्मा ढोलक, इम्तियाज अहमद ढोलक, सत्य प्रकाश पैड वादक, ने साथ दिया।
कार्यक्रम में सुश्री स्मृति सिंह ग्राम प्रधान रतसर कला, अतुल सिंह (मुक्तानंद) प्रबंधक रतसर इंटर रतसड़, देवेंद्र नाथ दुबे चौकी प्रभारी , अजित गुप्ता प्रबंधक इण्डेन गैस ऐजेंसी ने मां की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किए व जितेंद्र यादव समाजसेवी, बबलू लाल श्रीवास्तव, अस्सलाम मेंबर, संतोष सिंह, सुरेश वर्मा, अजय सोनी मेम्बर, अभिषेक पांडे (पंकज) कांग्रेस पार्टी जिला महासचिव सूचना प्रकोष्ठ, विनोद कुमार गुप्ता खबरें आज तक Live चीफ एडिटर, ओम प्रकाश शर्मा पत्रकार हिन्दुस्तान के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने रहे वहीं कस्बे में बीका भगत रामलीला कमेटी के तत्वाधान में हो रहे, रामलीला मंच पर शुक्रवार रात्रि में पंचवटी में सूर्पनखा का विवाह प्रस्ताव श्री राम व लक्ष्मण द्वारा ठुकराए जाने पर सूर्पनखा सीता जी की तरफ झपटी इस पर लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा का नाक काटा गया, मारीच वध हुआ, रावण ने सीता का हरण किया जटायु का रावण द्वारा पंख काटा गया, खर दूषण वध, सूर्पनखा का अपने भाई लंकापति रावण के दरबार में प्रवेश का बहुत ही भव्य व शानदार मंचन हुआ।
कस्बा रतसड़ में दो स्थानों पर बड़े कार्यक्रम के बावजूद दोनों स्थानों पर देर रात तक भारी भीड़ लगी रही, धनौती धूरा गांव मे मूर्ति विसर्जन सम्पन्न करा लौटे देवेंद्र नाथ दुबे चौकी प्रभारी रतसड़ ने देवी जागरण व रामलीला स्थान के साथ सभी क्षेत्र के पंडालों पर अपने पूरे पुलिस बल के साथ हर जगह निगरानी करके शांति व्यवस्था बनाए हुए थे, इनके कुशल नेतृत्व की प्रशंसा क्षेत्र में हर जगह हो रही हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



