रतसर (बलिया) उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी (स्वतंत्र प्रभार) ने हिन्दू युवा वाहिनी के सक्रिय सदस्य रहे दुर्गेश सिंह पुत्र लल्लन सिंह की असामयिक मृत्यु पर शनिवार को उनके घर पर पहुँच कर शोक संतप्त परिवार का ढाढ़स बधाया तथा कहा कि दुख की इस घड़ी में वो पूरे परिवार के साथ है, उन्होंने कहा कि दुर्गेश सिंह एक होनहार युवा थे, इनके मृत्यु से पूरे क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति हुई है।
बताते चले कि दुर्गेश सिंह को लिवर में सूजन तथा हृदय में परेशानी थी, हेरिटेज अस्पताल वाराणसी में इलाज के दौरान ही दिनाँक 12/10/2018 को देहावसान हो गया था, 24वर्ष की अल्पायु में दुर्गेश सिंह की असामयिक मृत्यु से पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है, संतावना देने पहुंचे मंत्री उपेन्द्र तिवारी (स्वतंत्र प्रभार) के अलावा चौकी रतसर प्रभारी श्री देवेन्द्र नाथ दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री टुनटुन उपाध्याय, प्रांतीय परिषद सदस्य श्री उपेन्द्र पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, पीयूष प्रताप सिंह, निप्पू सिंह, बेचू सोनी, मल्लू सिंह, अनिल सिंह, मदन राजभर, अरविंद गुप्ता, उमेश सिंह, नंदू सिंह, शमशेर बहादुर सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय

