इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर में 15 दिसंबर दिन सोमवार को पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, रोमांचक हुआ आयोजन
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के लिलकर में स्थित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर में 15 दिसंबर दिन सोमवार को पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सुनील कुमार रहें। उप जिलाधिकारी महोदय ने फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
➡️ इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकन्दरपुर बलिया में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) December 15, 2025
➡️ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
➡️ कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन#UP pic.twitter.com/Lu3Q5Lw7sC
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो सहित विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक रामेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा हैं।
उपजिलाधिकारी हुए सम्मानित
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को बुके, स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन
कक्षा आज के खेल आयोजनों में कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कक्षा 12 (मैथ्स, बायो, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज) तथा कक्षा 11 (मैथ्स, बायो, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल का आनंद उठाया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
रोमांचक बना रहा खेल आयोजन
इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 19 दिसंबर को होगा, जिसमें विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं प्रतिभा का शानदार परिचय दिया, जिससे पूरा आयोजन रोमांचक बना रहा।
आयोजन में यें लोग रहें उपस्थित
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य योगेश तिवारी सहित शिक्षक प्रज्ज्वल राय, श्री मिथिलेश यादव, गौरव केसरी, अनतोष सिंह, राजवीर सिंह व दिलीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

