ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन, स्काउट गाइड स्पर्धाओं में कलर पार्टी, गजट मेकिंग और मार्च पास्ट में प्राप्त किया प्रथम स्थान
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया नाम
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। राजधानी लखनऊ में भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के ग्रांड फिनाले में पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार बलिया जिले के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया हैं। देश भर से आए स्काउट व गाइड दलों के बीच आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में ज्ञानकुंज एकेडमी की टीम ने अपने अनुशासन, तैयारी और टीम वर्क के दम पर तीन श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
➡️लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में खूब चमकें #ज्ञानकुंज_एकेडमी के सितारें
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) December 1, 2025
➡️स्काउट गाइड स्पर्धाओं में कलर पार्टी, गजट मेकिंग और मार्च पास्ट में प्राप्त किया प्रथम स्थान
➡️ ज्ञानकुंज एकेडमी में जश्न, प्रबंधन ने छात्रों को दीं बधाई#ballia #Gyankunj #Topnews #Sikanderpur pic.twitter.com/cKzJEWBMVh
प्रतिभाग करने पहुंचे जम्बूरी
संस्थान के स्काउट गाइड प्रशिक्षक आनंद यादव और ग्रुप लीडर अभिषेक पाण्डेय की अगुवाई में ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्र इस जम्बूरी में प्रतिभाग करने पहुंचे। तैयारी के दौरान बच्चों को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि नेतृत्व क्षमता, सामंजस्य और अनुशासन जैसे मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
निर्णायकों को किया प्रभावित
इसका परिणाम यह रहा कि टीम ने कलर पार्टी, गजट मेकिंग और मार्च पास्ट तीनों प्रमुख प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलर पार्टी की स्पर्धा में छात्रों ने ध्वज संचालन कला को अत्यंत सधे हुए अंदाज में प्रस्तुत कर निर्णायकों को प्रभावित किया। वहीं गजट मेकिंग में बच्चों ने रचनात्मकता, नवाचार और परिश्रम का संगम दिखाते हुए ऐसा उत्कृष्ट मॉडल तैयार किया, जिसकी सराहना हर ओर हुई। मार्च पास्ट में छात्रों की एकरूपता, तालमेल और ऊर्जा ने दर्शकों के साथ साथ निर्णायक मंडल को भी मंत्र मुग्ध कर दिया।
छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष
ज्ञानकुंज एकेडमी प्रबंधन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर 1 दिसंबर दिन सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें सम्मानित कर बधाई दी गई। विद्यालय परिवार ने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत और प्रशिक्षकों के समर्पण का सम्मिलित परिणाम हैं, जो आने वाले आयोजनों में भी उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा।
आगे भी जारी रखेंगे सहभागिता
प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ज्ञानकुंज एकेडमी आगे भी छात्रों में नेतृत्व गुण, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय चेतना विकसित करने हेतु ऐसे आयोजनों में सहभागिता जारी रखेंगे।
अन्य विद्यार्थियों को भी किया प्रेरित
जम्बूरी में मिली इस उपलब्धि ने क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया हैं। अभिभावकों और स्काउट गाइड विभाग से जुड़े शिक्षकों ने आशा व्यक्त कि आने वाले वर्षों में ज्ञानकुंज एकेडमी की टीम राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी सफलताएं हासिल करेगी। राष्ट्रीय जम्बूरी में ज्ञानकुंज एकेडमी की यह शानदार प्रस्तुति इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से छात्र हर मंच पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

