युवा समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान योगेंद्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने बाल दिवस पर सैकड़ों बच्चों में बांटें कॉपी व पेन
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चेतन किशोर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान योगेंद्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे के देखरेख व विद्यालय प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
➡️ बाल दिवस पर चेतन किशोर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) November 14, 2025
➡️ सभी लोगों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर की पुष्पांजलि
➡️ समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान योगेंद्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने बच्चों में बांटें कॉपी व पेन pic.twitter.com/GpYyq40l44
वक्ताओं ने बाल दिवस का बताया महत्व
आयोजित कार्यक्रम में हरिहर राजभर, चंद्र बली पासवान सहित दर्जनों वक्ताओं ने 14 नवंबर बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया तथा बच्चों को बाल दिवस के बारे में उन्हें जागरूक किया।
बच्चों में कॉपी व पेन का वितरण
इस दौरान युवा समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान योगेंद्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने अपनें हाथों से सैकड़ों छात्र छात्राओं में कॉपी व पेन का वितरण किया। इस दौरान बच्चों में मिष्ठान का भी वितरण कराया गया।
युवा समाजसेवी का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम सभा चेतन किशोर के युवा समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे ने कहा कि मेरे परिवार के सभी सदस्य इसी विद्यालय में पढ़ाई करके अपने अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं। मैंने भी इसी विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किया। कहा कि मैं इस विद्यालय के लिए मैं हर संभव मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं। इस विद्यालय ने हमें बहुत कुछ दिया है। कहा कि जो भी छात्र या छात्रा मेधावी होगा। उसके लिए हम हर सम्भव मदद करेंगे तथा भविष्य में उसकी पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे।
प्रधान प्रतिनिधि ने दिया यें संदेश
अपनें संबोधन में ग्राम सभा चेतन किशोर के प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान् सर्वत्र पूज्यते, जिसका पूरा अर्थ हैं कि राजा को तो केवल अपने राज्य में ही पूजा जाता है, जबकि विद्वान को हर जगह सम्मान मिलता हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपना संदेश देते हुए कुलदीप चौबे ने बच्चों से कहा कि वो पढ़ लिख कर भविष्य में ग्राम सभा, जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।
ग्राम प्रधान ने जताया सबका आभार
इस दौरान ग्राम प्रधान योगेंद्र राजभर ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने के लिए विद्यालय परिवार व स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी ने दी बाल दिवस की शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व विद्यालय प्रबंधन के सभी पदाधिकारियों ने भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

