Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia Breaking: ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया में बच्चों द्वारा बाल दिवस पर आयोजित किया गया भव्य बाल मेला

बाल मेलें में विविध प्रकार की दुकानें बच्चो के मन को कर रही थीं आकर्षित, मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर सुनील कुमार, सीओ रजनीश कुमार एवं कोतवाल सिकन्दरपुर मूल चंद चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्घाटन

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

कुशाग्र बुद्धि के धनी हैं ज्ञानकुंज के मेधावी

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। हसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल का उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया के बच्चों ने अपने हुनर से यह सिद्ध कर दिया कि यहां के विद्यार्थी पढाई के साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी दक्ष एवं कुशाग्र बुद्धि के धनी हैं।

हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन

14 नवम्बर को पूरे हिन्दुस्तान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बच्चों के द्वारा बाल दिवस का आयोजन करके मनाया गया। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला विद्यालय ज्ञानकुंज एकेडमी के बच्चों ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन पूरे उमंग व हर्षोल्लास के साथ किया।

कार्यक्रम के अतिथि व विशिष्ठ अतिथि

बाल मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर सुनील कुमार, सीओ रजनीश कुमार एवं कोतवाल सिकन्दरपुर मूल चंद चौरसिया के कर कमलों से संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मऊ मौजूद रहें। 

प्रबंधक ने किया अतिथियों का सम्मान

सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबन्धक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह ने फूलों का गुलदस्ता, अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण करके किया और पंडित जवाहर लाल नेहरु के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट करके उनका स्वागत और सम्मान किया। 

कौशल व विकास का जीवंत उदाहरण

बच्चों द्वारा आयोजित सभी दुकानों का भ्रमण करने के बाद मुख्य अतिथियों ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के परिश्रम का परिणाम हैं कि आज बाल मेलें का कार्यक्रम सही सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो रहा हैं। अतिथियों ने बच्चों की मेहनत एवं रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की लगन और तैयारी देखकर स्पष्ट हैं कि यह मेला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शिक्षा के साथ कौशल व विकास का जीवंत उदाहरण हैं।

बच्चों ने मेले का खूब उठाया आनंद

मेला अधिकारी दीपक तिवारी एवं अलका सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा सौ से अधिक दुकानें लगाईं गई थीं, जिनमें खान-पान, खेल, विज्ञान मॉडल, क्राफ्ट, कृषि-प्रदर्शनी, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ और मनोरंजक खेल प्रमुख थें, जो बच्चो के मन को आकर्षित कर रही थीं। मेले में बच्चो ने अपनी अपनी पसंद के अनुसार मेले का खूब आनंद उठाया और सभी बच्चे मेले के आयोजन से खुश व अति उत्साहित थें। मेले में आए बच्चों ने अपनी पसंद की दुकानों से भरपूर खरीदारी की, खेलों में हिस्सा लिया और भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय का वातावरण पूरे दिन बच्चों की हंसी खुशी से गूंजता रहा।

विद्यालय प्रबंधन का मुख्य संदेश

विद्यालय के प्रबन्धक डॉ श्री देवेन्द्र सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किया। प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में बाल मेले का आयोजन करके मनाया जाता हैं। कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशीलता और उनकी ऊर्जा को एक नया आयाम व सम्मान देने का दिन हैं। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दिया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया। उपप्रधानाचार्या शीला सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया और बधाई दिया। विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरुप पाण्डेय ने सभी बच्चो को बधाई दिया। 

बाल मेलें में सराहनीय योगदान 

विद्यालय के अध्यापक जे पी तिवारी, सुनील गुप्ता, अनिल साहनी, अमजद अली, श्याम सुन्दर, रंजीत शर्मा, प्रियंका त्रिपाठी, विनय यादव, आर पी सिंह, राजकुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र वर्मा, कमलेश कुमार, शीबा नाज़, विक्रम प्रताप सिंह, सौरभ वर्मा, खुशी सिंह, नम्रता पाण्डेय, आनंद यादव, पूर्वी सिंह, स्वेता राय व उमेश इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग सराहनीय रहा।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---