विद्यालय परिवार द्वारा केक काटकर मनाया गया डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस, डॉ राधाकृष्णन के कृतित्व और शिक्षण पद्धति पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में हुई चर्चा
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस
सिकन्दरपुर (बलिया, ब्यूरो डेस्क)। इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, लिलकर सिकन्दरपुर में 6 सितंबर दिन शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
➡️शिक्षक दिवस पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) September 6, 2025
➡️विद्यालय परिवार द्वारा केक काटकर मनाया गया डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस
➡️डॉ राधाकृष्णन के कृतित्व और शिक्षण पद्धति पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में हुई चर्चा#Sikanderpur #Ballia pic.twitter.com/6f1gvp2jWA
विद्यालय के अध्यक्ष का संबोधन
विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य और मूल्यों का प्रतीक है। उनके विचार हमें न केवल ज्ञान प्राप्त करने, बल्कि उसे जीवन में उतारकर समाज के कल्याण में योगदान देने की प्रेरणा देते हैं।
प्रबंधक महोदय का संबोधन
प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जीवन में ज्ञान की खोज कभी समाप्त नहीं होती। हर दिन कुछ नया सीखने का अवसर है और हर चुनौती हमें बेहतर इंसान बनने का मौका देती है। आप सभी में असीम संभावनाएं छिपी हैं, बस उन पर विश्वास करें और कठिन मेहनत से अपने सपनों को साकार करें।
प्रधानाचार्य महोदय का संबोधन
प्रधानाचार्य राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने डॉ. राधाकृष्णन के कृतित्व और शिक्षण पद्धति पर विस्तार से चर्चा की तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी एवं योगेश तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न जायसवाल, रनेंद्र नाथ तिवारी, मिथिलेश यादव, राजशेखर, तनमन राय, गौरव यादव, प्रज्ञा गुप्ता, नीतू मिश्रा, आदित्य यादव, मनु पटेल सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

